त्रिवेंद्र सिंह रावत

हरिद्वार से बीजेपी सांसद और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संसद में इस बार बजट सत्र के दौरान प्रदेश की कई समस्याओं को उठा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने उत्तराखंड में एवलांच और आपदा प्रबंधन से जुड़े मुद्दे को उठाया था। तो वहीं अब उन्होंने प्रदेश में अवैध खनन को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने इस मुद्दे को उठाकर अपनी ही पार्टी की सरकार पर सवाल उठाए हैं।

त्रिवेंद्र रावत ने अवैध खनन को लेकर लगाए आरोप

सांससद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संसद में प्रदेश में हो रहे अवैध खनन को लेकर धामी सरकार को ही कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि उत्तराखंड में प्रशासन की मिली भगत से लगातार अवैध खनन कर नदियों का सीना चीरा जा रहा है। जिस से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अवैध खनन के कारण कई निर्दोष लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है।

खनन सचिव ने दिया ये जवाब

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अवैध खनन के मुद्दे को उठाने के बाद उत्तराखंड के खनन सचिव बृजेश कुमार संत का बयान सामने आया है। उन्होंने त्रिवेंद्र के आरोपों का जवाब दिया है। खनन सचिव का कहना है कि

राज्य गठन के बाद से राज्य को खनन से कभी भी 200 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त नहीं हुआ था।  लेकिन राज्य ने अवैध खनन पर अंकुश लगाकर वित्तीय वर्ष 2023-24 में ये लक्ष्य हासिल कर लिया है। खनन सचिव के इस बयान को त्रिवेंद्र सिंह रावत के आरोपों का जवाब माना जा रहा है।