देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी राहत की खबर है। 37.80 करोड़ की लागत से तैयार मढ़ी–चौरास–जाखनी पेयजल पंपिंग योजना का परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।
मढ़ी चौरास–जाखनी पेयजल पंपिंग योजना का परीक्षण सफल
मढ़ी चौरास–जाखनी पेयजल पंपिंग योजना का परीक्षण सफल हो गया है। इस योजना की कैपेसिटी 13.20 MLD (मिलियन लीटर प्रति दिन) है। योजना के माध्यम से क्षेत्र के 16 राजस्व गाँवों को सीधा लाभ मिलेगा। इनमें मुख्य रूप से चौरास, मढ़ी और जाखनी जैसे अधिक आबादी वाले गाँव शामिल हैं, जहाँ लोग लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे थे।
लोगों को मिलेगी पानी की समस्या से निजात
बता दें कि कई वर्षों से पेयजल संकट को लेकर क्षेत्र की जनता आंदोलन कर रही थी। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय विधायक विनोद कंडारी ने क्षेत्रवासियों को यह बड़ी सौगात दी है। इस पेयजल योजना से लोगों को पानी की कमी की समस्या से निजात मिलेगी।
विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि “ये योजना देवप्रयाग विधानसभा के हजारों लोगों को पेयजल संकट से राहत दिलाएगी। लंबे समय से जनता जिस समस्या से जूझ रही थी, वह अब खत्म होने जा रही है। हमारी प्राथमिकता हमेशा जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करना रही है और इस योजना का लाभ आने वाली पीढ़ियों तक मिलेगा।”
अंतिम चरण में पंपिंग योजना का काम
अधिशासी अभियंता, जलनिगम देवप्रयाग ने जानकारी दी कि परियोजना का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और फिलहाल पंपिंग योजना का टेस्टिंग कार्य चल रहा है। जबकि निर्माण कार्य कर रही यूनिप्रो टेक्नो इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के साइड प्रोजेक्ट मैनेजर सेट्टी सिंह ने बताया कि कंपनी निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने में जुटी है। वाटर पंप सप्लाई टेस्टिंग लगातार जारी है और शीघ्र ही योजना को विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा।