एक्सीडेंट

उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन प्रदेश के किसी ना किसी जिले से सड़ दुर्घटनाओं और उनमें लोगों के हताहत होने की खबर सामने आ रही है। गुरूवार को उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ में दर्दनाक सड़क हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई।

उत्तरकाशी में दर्दनाक सड़क हादसे में एक की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ विकासखंड के रौंतल गांव के पास एक लोडर हादसे का शिकार हो गया। सड़क पर एक लोडर अनियंत्रित होकर पलटते हुए एक सड़क से नीचे वाली दूसरी सड़क पर जा गिरा। घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल

हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो जबकि उसमें सवार एक बुजुर्ग सहित दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को रेस्क्यू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के एक घायल बुजुर्ग करीब दो घंटे तक वाहन के अंदर ही फंसे रहे। एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मश्कत के बाद बुजुर्ग घायल और चालक के शव को वाहन से बाहर निकाला।