रुड़की। नारसन क्षेत्र में मोहम्मदपुर झाल के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कार सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के तीखे मोड़ पर गंगनहर में जा गिरी। हादसा इतना गंभीर था कि कार नहर में पलट गई और आधी से अधिक पानी में डूब गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को नहर में एक ग्रे रंग की कार उल्टी और डूबी हुई अवस्था में मिली। स्थानीय झाल कर्मियों की मदद से जब नहर में डूबे वाहन की तलाशी ली गई, तो कार के भीतर दो युवक फंसे हुए पाए गए। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त कार को गंगनहर से बाहर निकलवाया। इसके बाद दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की मोर्चरी भेज दिया गया। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और सड़क का खतरनाक मोड़ माना जा रहा है।
वाहन के पंजीकृत स्वामी से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि कार में सवार दोनों युवक किसी काम से रुड़की आए थे। मृतकों की पहचान सौरभ शर्मा (25 वर्ष), पुत्र राजकुमार शर्मा और पुनीत (25 वर्ष), पुत्र आशुतोष के रूप में हुई है। दोनों युवक मेरठ जिले के थाना जानी क्षेत्र के कुराली गांव के निवासी बताए गए हैं।
घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
