उत्तरकाशी। चमोली जिले के थराली ब्लॉक में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 65 वर्षीय कार चालक की मौत हो गई। हादसा नैल ढालु मोटर मार्ग पर हुआ, जहां कार अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। दुर्घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुलसारी-ढालु-मालबज्वाड़ मोटर मार्ग पर प्राणी दत्त कुनियाल अपनी कार मोड़ रहे थे। इसी दौरान वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार गहरी खाई में गिरते हुए नीचे बनी सड़क पर जा पहुंची। हादसा इतना भीषण था कि चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को जानकारी दी। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान प्राणी दत्त कुनियाल (65 वर्ष), निवासी ग्राम उलंग्रा, देवाल, चमोली के रूप में हुई है। उनके निधन से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं गांव और आसपास के क्षेत्रों में शोक का माहौल है।
थराली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है ताकि हादसे की वास्तविक वजह सामने आ सके।
