रानीखेत। रानीखेत के सदर बाजार क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 33 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान लव साह पुत्र भरत साह, निवासी जरूरी बाजार के रूप में हुई है। वह रोडवेज स्टेशन के पास दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।
परिजनों के अनुसार, शुक्रवार रात भोजन करने के बाद लव साह को दोस्तों का फोन आया, जिसके बाद वह सदर बाजार की ओर निकला। गांधी चौक की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि लव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर मारने के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया, हालांकि पीछा करने पर वह सोमनाथ मैदान के पास वाहन छोड़कर भाग निकला।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। पुलिस ने वाहन स्वामी से संपर्क कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है। पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।
इस हादसे से बाजार क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय व्यापारियों ने आरोपी चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
सीओ रानीखेत विमल प्रसाद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार प्रतीत हो रहा है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।
इधर, लव साह की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, माता-पिता सदमे में हैं और तीन वर्षीय बेटा अपने पिता को ढूंढता नजर आ रहा है। परिवार की पूरी जिम्मेदारी लव के कंधों पर थी, उनकी असमय मौत ने परिजनों को गहरे संकट में डाल दिया है।
