चमोली। चमोली जिले के देवाल विकासखंड में बुधवार देर शाम कोटेडा–मोपाटा मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार पांच लोगों में से तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन एक शादी समारोह से लौट रहा था। मोड़ पर ड्राइवर का नियंत्रण वाहन से हट गया और कार गहरी खाई में लुढ़कती चली गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू किया और पुलिस प्रशासन को सूचना दी। कुछ ही देर में 108 एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची।
एंबुलेंस कर्मियों और ग्रामीणों की मदद से दो गंभीर घायलों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे में जान गंवाने वालों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि सड़क की खराब स्थिति और अंधेरा हादसे की वजह हो सकते हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने इस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की है।
घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है और स्थानीय लोग मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
