कांवड़ मेले के चलते इन दिनों शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रखी है, जिसके चलते सड़कों पर जाम जैसे हालात हो रखे है। इन हालातों के मद्देनजर लोगों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए आखिरकार लंबे इंतजार के बाद नीलधारा पर बने नए चंडी पुल पर आवागमन शुरू कर दिया गया है। कांवड़ मेले में उमड़ रही भीड़ के चलते पुल शुरू न होने से परेशानी पेश आने लगी थी। पुल बनने के बाद भी एप्रोच के अटकने से चालू नहीं हो पा रहा था। जब प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया गया तो अफसरों ने संज्ञान लिया और पुल को खोल दिया।

पुल की सुरक्षा व्यवस्था सभी पूरी

एनएचएआई की ओर से नीलधारा गंगा के ऊपर नए पुल का निर्माण 2020 में कुंभ मेले से पहले शुरू किया गया था। कई बार पुल को जल्द चालू करने के दावे किए गए, लेकिन निर्माण ही तय तिथि पर पूरा होता था। अब जाकर पुल का निर्माण पूरा हुआ तो एप्रोच का पूरा नहीं होने से पुल शुरू नहीं हो पाया था। इधर, कांवड़ मेला शुरू होने के बाद अब डाक कांवड़ के वाहनों का आगमन शुरू होने से पुल चालू न होने से परेशानी खड़ी होने लगी।

पुलिस-प्रशासन से वार्ता के बाद फिलहाल पुल को चालू कर दिया गया है। कांवड़ मेले में यातायात प्रबंधन के मद्देनजर पुल को शुरू किया गया है। पुल की सुरक्षा व्यवस्था सभी पूरी हो गई थी।
–  संकेश शर्मा, परियोजना निदेशक, एनएचएआई