भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला मलारी हाईवे भूस्खलन के चलते भापकुंड के पास कड़ी मश्क्कत के बाद छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। 28 घंटे के बाद हाईवे पर आवाजाही सुचारू कराई जा सकी है।

भापकुण्ड में छोटे वाहनों के लिए यातयात हुआ सुचारू

बीआरओ जोशीमठ द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक भापकुण्ड में छोटे वाहनों के लिए यातयात सुचारू हो गया है। आपको बता दें कि भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला मलारी हाईवे भूस्खलन के चलते भापकुंड के पास पिछले 28 घंटे से बाधित था।

रास्ता बंद होने से फंसी थी पोलिंग पार्टियां

आपको बता दें कि सोमवार को 3.30 बजे बंद हो गया था। हाईवे के बंद होने से सीमांत क्षेत्र की आवाजाही पूरी तरह से मंगलवार को भी बंद रही। इस दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे प्रचार करने के लिए नीती घाटी में गए चुनाव प्रचार करने वाले प्रचारक भी घाटी में ही फंसे हैं। इसके साथ ही नीति घाटी जा रही पोलिंग पार्टियां भी रास्ते में ही फंसी थी। लेकिन अब छोटे वाहनों के लिए आवाजाही शुरू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है।