मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई राज्य स्तरीय दिशा समिति की पहली बैठक, इस दौरान सीएम ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
चमोली जिले के नंदानगर में कुंतरी गांव में पांचों शव किए गए बरामद, मृतकों में दो बच्चे और तीन महिलाएं शामिल, रेस्क्यू कार्य अभी जारी, अन्य लापता लोगों की हो रही है तलाश।
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने देहरादून के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण, मालदेवता और केसरवाला का निरीक्षण कर उन्होंने अधिकारियों को सड़कों को जल्द दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
बिहार के बाद अब उत्तराखंड में भी होगा एसआईआर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने एसआईआर लागू करने की तैयारियां की शुरू, कांग्रेस बोली अपनी खिसियाहट निकालने का काम कर रहा निर्वाचन आयोग।
सीएम धामी ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का किया शुभारंभ, इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
चमोली के नंदानगर में बादल फटने से मलबे में 16 घंटे तक फंसा रहा शख्स, रेस्क्यू टीम ने जिंदा निकाला, इस बचाव ने प्रभावित परिवारों और बचावकर्मियों में राहत और उम्मीद की किरण जगा दी है।
उत्तराखंड में नन्ही परी के लिए तेज हुई इंसाफ की मांग, पिथौरागढ़ से लेकर हल्द्वानी तक सड़कों पर उतरे लोग, हल्द्वानी में लोक कलाकारों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने सरकार के रिव्यू पिटिशन के फैसले को बताया राहत देने वाला।
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी से आया हैरान कर देने वाला मामला, यहां जीआईसी खतेड़ा स्कूल में प्रभारी प्रधानाचार्य के पद त्यागने के बाद चपरासी को स्कूल का प्रभारी प्रिंसिपल बना दिया गया है।
भाजपा ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर होने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों को आपदा पीड़ितों की सहायता में समर्पित करने का निर्णय लिया है, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के नाम अपने संदेश में आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सेवा कार्यों में जुटने का आह्वाहन किया है।
पिथौरागढ़ में खाई में गिरने से शिक्षक की मौत, एसडीएरएफ ने कड़ी मश्क्कत के बाद खाई से बाहर निकाला शव, इस खबर से इलाके में दौड़ी शोक की लहर।