उत्तराखंड की दस बड़ी खबरें
  1. सीएम धामी ने चमोली के नंदानगर के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण, प्रभावितों को बाटे5-5 लाख के चेक, इस दौरान सीएम धामी ने पीड़ियों से बात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।
  2. बहुचर्चित स्टिंग ऑपरेशन मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत को सीबीआई का नोटिस, नोटिस में उन्हें इसी माह सीबीआई मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है, इस पर कांग्रेस का कहना है कि ये सब भाजपा मोटिवेटेड कदम है।
  3. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर मसूरी में आपदा से हुए नुकसान की समीक्षा की, बैठक में प्रभावित क्षेत्रों में बहाल किए जाने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
  4. सीएम धामी ने रूद्रप्रयाग जिले में इस मानसून सीजन में हुई क्षति के बारे में जानकारी ली, कहा-आपदा पीड़ितों को हर संभव सहायता पहुंचाना हमारी प्राथमिकता, केदारनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाने के दिए निर्देश।
  5. गहनों की सफाई के नाम पर सोने की चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, अंतरराज्यीय गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार, सोने के गहनों को साफ करने के नाम पर करते थे ठगी।
  6. ढाई घंटे का पैदल सफर कर फुलेत पंहुचे डीएम सविन बंसल, फुलेत पहुंचकर जिलाधिकारी ने जनता की समस्याएं सुनी।
  7. रूद्रप्रयाग दौरे के बाद सीधे श्रीनगर पहुंचे सीएम धामी, सिद्ध पीठ धारी देवी मंदिर पहुंचकर मां धारी के किए दर्शन, इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी भी ली।
  8. दूसरे चरण में भी केदारनाथ हेली सेवा के लिए मारामारी, दो अक्तूबर तक 80 प्रतिशत टिकट बुक, बता दें कि आईआरसीटीसी ने शुक्रवार को 23 सितंबर से दो अक्तूबर तक की बुकिंग के लिए खोली थी वेबसाइट।
  9. फिर चर्चाओं में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज, नॉन टीचिंग स्टाफ ने खोला मोर्चा, कर्मचारियों ने कहा अगर 22 सितंबर तक वेतन नहीं मिला तो पूर्णकालिक हड़ताल की जाएगी।
  10. उत्तराखंड में अब वन तस्करों की अब खैर नहीं, वाइल्डलाइफ मास्टर कंट्रोल रूम से रखी जाएगी नजर, वाइल्डलाइफ कंट्रोल रूम को वायरलेस नेटवर्क के माध्यम से सभी रेंज कार्यालयों और फायर क्रू स्टेशनों से जोड़ा गया है।