प्रदेश में बीते दो दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फबारी से ठंड में इजाफा हो गया है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। आज पांच जिलों में बारिश होने के आसार हैं।
उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट लेगा और बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को प्रदेश के पांच जिलों में बारिश की संभावना है। हालांकि इसके लिए विभाग की ओर से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। जिसे देखेते हुए लग रहा है कि फिलहाल बारिश और बर्फबारी से निजात नहीं मिल रही है और आने वाले दिनों में ठंड ऐसी ही बनी रहेगी।
पांच जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के तीन जिलों रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली और कुमाऊं के दो जिलों पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश की संभावना जताई है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। बात करें देहरादून के मौसम की तो आज राजधानी में मौसम साफ बना रहेगा। हालांकि सुबह से ही देहरादून के कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए हुए हैं। जबकि कई इलाकों में धूप खिली है।