उत्तराखंड की दस बड़ी खबरें
  1. कैलाश मानसरोवर यात्रा का हुआ आगाज, सीएम धामी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को टनकपुर से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
  2. खटीमा में अइपने खेतों में हल चलाते नजर आए सीएम धामी, हुड़किया बौल के साथ खेतों में धान की रोपाई भी की, सीएम ने किसानों के श्रम को नमन करते हुए उनका धन्यवाद भी किया।
  3. पंचायत चुनाव के लिए आज खत्म हुआ नामांकन, शाम चार बजे तक किए गए नामांकन, बता दें कि हरिद्वार को छोड़कर अन्य 12 जिलों में दो चरणों में होा है मतदान
  4. प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए कुछ राहत की खबर, अगले महीने आएगा सस्ता बिल, हर बिल में मिलेगी 81 पैसे प्रति यूनिट तक की छूट।
  5. उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त; भूस्खलन और मलबा आने से चारधाम यात्रा हो रही प्रभावित, यमुनोत्री हाईवे आठवें दिन भी बंद।
  6. चारधाम यात्रा के लिए सात अवर अभियंता का अस्थायी तबादला, यूपीसीएल निदेशक परिचालन ने जारी किया आदेश, बता दें कि केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में सुचारू आपूर्ति के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है।
  7. अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर क्वारब में 18 जुलाई तक रात में आवाजाही रहेगी बंद, क्वारब पुल के पास पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते लिया गया है फैसला
  8. बीच सड़क में ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान और कांग्रेस नेता दीपक जाटव के बीच हुई तीखी नोंक-झोंक, मामला इतना बढ़ा कि मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा।
  9. बद्रीनाथ हाईवे पर उमट्टा में भूस्खलन का बढ़ रहा दायरा, हाईवे के लिए बना खतरा, अब निरीक्षण करेगी टीम
  10. केदारनाथ आए महाराष्ट्र के यात्री से ड्रग्स बरामद, एनसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार, बता दें कि केदारनाथ यात्रा और स्थानीय स्तर पर इस प्रकार की ड्रग्स का ये पहला मामला है।