उत्तराखंड की दस बड़ी खबरें

कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक, राजनीति से लेकर चारधाम यात्रा तक की उत्तराखंड की दिनभर की दस बड़ी खबरें एक नजर में –

1. हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसे में 6 साल की मासूम की मौत हो गई। खेलते समय काउंटर के नीचे दबने से ये हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बच्ची स्टेशन पर खाली पड़े स्टॉल के काउंटर पर खेल रही थी इसी दौरान भारी-भरकम काउंटर अचानक पलट गया।

2. केदारनाथ हेली सेवा के लिए 8 अप्रैल से बुकिंग शुरू हो जाएगा। चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो जाएगी लेकिन हेली सेवाओं का संचालन केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही 2 मई से शुरू होगा। बता दें कि इस बार आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ही हेली सेवा की बुकिंग होगी।

3. हिंदूवादी संगठनों और मेयर के विरोध के बाद हल्द्वानी के चौसला में अवैध फोम फैक्ट्री सील कर दी गई है। बता दें कि बीते दिनों हिंदूवादी संगठनों ने इसके खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था।

4. हरिद्वार के लक्सर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक में मां और बेटा सवार थे। इस हादसे में मां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है।

5.  कारगी में कूड़े की समस्या को लेकर सूर्यकांत धस्माना ने आज देहरादून के मेयर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों को इस समस्या से जल्द निजात दिलाने की मांग की

6. राज्य भर में कुट्टू आटे पर निगरानी अभियान जारी है। खुले में कुट्टू के आटे की ब्रिकी पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि जांच में कुट्टू के आटे के कई सैंपल फेल हो गए थे। जिसके बाद आयुक्त ने  मिलावटखोरों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

7. जन भावनाओं के अनुरूप नाम बदलने पर हरिद्वार के लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त। जिस पर सीएम धामी ने कहा कि विकास के साथ विरासत का संरक्षण हमारी प्राथमिकता है।

8. देहरादून में बच्चों को सड़क से उठाकर शिक्षा के मन्दिर तक पंहुचाने का डीएम का प्लान सफल हो रहा। भिक्षावृत्ति छोड़         बच्चे शिक्षा में रूचि दिखा रहे हैं। राज्य के प्रथम इन्टेंसिव केयर शैल्टर में बच्चे अक्षर ज्ञान सीख रहे हैं।

9. ओंकारेश्वर के अलावा केदार घाटी के अन्य तीर्थ स्थलों में भी शीतकालीन यात्रा परवान चढ़ रही है। बड़ी संख्या में तीर्थयात्री सिद्धपीठ कालीमठ, विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी और त्रिजुगीनाराण पहुंच रहे। अब तक शीतकालीन यात्रा में 14 हजार तीर्थयात्रियों ने अकेले सिद्धपीठ कालीमठ के दर्शन किए हैं।

10. उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस बार रिकॉर्ड समय में बोर्ड का रिजल्ट घोषित होगा। आज उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो जाएगा। जिसके बाद इसी महीने 30 तारीख से पहले बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।