मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री “भारत रत्न” अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

“भारत रत्न” अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज है। इस अवसर पर सीएम धामी ने उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी का जीवन देशभक्ति, समर्पण और सेवा का अनुपम उदाहरण है, जो हमें सदैव राष्ट्र निर्माण के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहेगा।

तीन बार बने थे देश के प्रधानमंत्री

आपको बता दें कि भारत रत्न कि अटल बिहारी वाजयपी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। इसके साथ ही वो तीन बार देश के प्रधानमंत्री चुने गए। स्व अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा के दिग्गज नेता थे। 16 अगस्त, 2018 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया था।

krishna janmashtmi 2025 आज, ये भोग लगाएं श्री कृष्ण हो जाएंगे प्रसन्न