दिल्ली। बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके स्थित एक निजी स्कूल को भेजा गया बम की धमकी वाला ई-मेल फर्जी निकला। जांच में खुलासा हुआ कि यह ई-मेल स्कूल के ही एक नाबालिग छात्र ने परीक्षा से बचने के लिए भेजा था।

पुलिस के अनुसार, गुरुवार को पश्चिम विहार पूर्व थाने को विशाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने कॉल कर सूचना दी कि उन्हें एक ई-मेल मिला है, जिसमें स्कूल परिसर में बम होने का दावा किया गया है। सूचना मिलते ही बम धमकी से निपटने के प्रोटोकॉल लागू किए गए।

पुलिस, बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे स्कूल भवन को खाली कराया गया। तलाशी के बाद किसी भी संदिग्ध वस्तु के न मिलने पर धमकी को फर्जी घोषित किया गया।

साइबर टीम की जांच में पता चला कि ई-मेल एक नाबालिग छात्र ने भेजा था। पूछताछ में छात्र ने स्वीकार किया कि वह परीक्षा से डर रहा था और चाहता था कि स्कूल की छुट्टी घोषित हो जाए।

फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।