हल्द्वानी। शहर के रामपुर रोड स्थित एक दोपहिया वाहन शोरूम को निशाना बनाते हुए नकाबपोश शातिर ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर शोरूम से तीन नई स्कूटी के साथ-साथ दोपहिया वाहनों के महंगे स्पेयर पार्ट्स भी चोरी कर ले गया। पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रुद्रपुर की गल्ला मंडी निवासी राजेश बंसल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका हल्द्वानी के रामपुर रोड पर दोपहिया वाहनों का शोरूम है, जहां आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। 12 दिसंबर को जब वह स्टाफ के साथ शोरूम में स्कूटी के स्टॉक का मिलान कर रहे थे, तो तीन स्कूटी और कुछ महंगे स्पेयर पार्ट्स गायब मिले। इसके बाद शोरूम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक नकाबपोश व्यक्ति शोरूम का ताला तोड़कर अंदर घुसता और चोरी करता हुआ नजर आया।
पीड़ित के अनुसार चोरी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसएचओ हल्द्वानी विजय सिंह मेहता ने बताया कि चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शोरूम के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
पुलिस का कहना है कि चोरी बेहद आसान तरीके से की गई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वारदात से पहले पूरी रैकी की गई थी। इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि कहीं शोरूम में काम करने वाले किसी कर्मचारी की मिलीभगत तो नहीं है। हालांकि फिलहाल इस संबंध में कोई ठोस साक्ष्य सामने नहीं आया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
