चिलकाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय नशा तस्करी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 105 ग्राम स्मैक, तीन मोबाइल फोन और ₹2,570 नकद बरामद हुए हैं। बरामद स्मैक की बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है।
सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति दुमझेड़ा कच्चा-पक्का मार्ग पर नशीला पदार्थ लेकर खड़े हैं। सूचना मिलते ही एसआई अंकित कुमार के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
-
अजीम — निवासी ग्राम खुर्द, थाना जनकपुरी
-
शहबाज — निवासी ग्राम घाघेरकी, थाना कोतवाली देहात
-
शाहनूर — निवासी ग्राम जलालपुर डाडा, थाना भगवानपुर, हरिद्वार
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे जल्दी पैसा कमाने के लालच में नशे का कारोबार कर रहे थे और स्मैक को इधर-उधर बेचते थे।
एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई
पुलिस ने तीनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत चालान कर जेल भेज दिया है। पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क और सप्लाई चैन की गहन जांच कर रही है।