देहरादून। राजधानी से करीब 180 किलोमीटर दूर त्यूणी क्षेत्र के भूठ गांव में रविवार को दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां एक कमरे में दो सगे भाइयों समेत तीन राज मिस्त्री मृत पाए गए। मृतकों में डिरनाड गांव निवासी प्रकाश (35) और संजय (28) के अलावा पट्यूड गांव के संदीप (25) शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, तीनों भूठ गांव में मकान निर्माण और मरम्मत का काम कर रहे थे। रविवार को देर तक कमरे से कोई हलचल न होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व विभाग को दी। मौके पर पहुंची टीम ने खिड़की और दरवाजा खोला तो तीनों को अचेत अवस्था में पाया। उनके मुंह से झाग व लार निकल रही थी, और कमरे में एलपीजी गैस की तेज गंध महसूस हुई।

नायब तहसीलदार सरदार सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में मौत का कारण गैस रिसाव प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सटीक कारण स्पष्ट होगा। शवों का पंचायतनामा भरकर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी भेजा गया है।

इस हादसे से दोनों गांवों में शोक की लहर है। तीनों मृतक लंबे समय से राज मिस्त्री के रूप में काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे।