मंजिलें उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।’ इस वाक्य को सही मायने में जिन्होंने पूरा किया है वो है उत्तरकाशी के फुवाण गांव के निवासी गब्बर सिंह रावत।

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 125 किलोमीटर दूर नौगांव ब्लाक के फुवाण गांव निवासी गब्बर सिंह रावत (38 वर्षीय) ने समाज सेवा की नई पहल की है। गब्बर सिंह रावत ने गांव में ढाई किलोमीटर सड़क बनाकर अपने गांव को मुख्य सड़क से जोड़ दिया है। यही नहीं गांव में बच्चों के लिए खेल मैदान और गांव में सुचारु पेयजल योजना की मरम्मत भी अपने पैसों से करावाई।

इन कार्यों को करने में उन्होंने करीब 14.50 लाख रुपये खर्च किए। ग्रामीणों ने इस युवा का गांव में भव्य स्वागत किया तथा ग्राम पंचायत के होने वाले उप चुनाव के लिए निर्विरोध प्रत्याशी तय किया है। दरअसल, उत्तरकाशी के नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत पट्टी गौडर के फुवाण गांव के ग्रामीणों के लिए यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के चामी से सड़क स्वीकृत हुई।

वर्ष 2016 में पांच किलोमीटर सड़क कटिंग का कार्य हुआ तथा छानी नामे तोक तक सड़क पहुंची। लेकिन, उससे आगे सड़क निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई। लेकिन, छानी तोक से फुवाण गांव के ग्रामीणों को ढाई किलोमीटर की पैदल आवाजाही करनी पड़ रही थी।

पहाड़ी रास्ता होने के कारण ग्रामीणों को अधिक परेशानी हो रही थी। गांव में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल की परेशानियों को देखते हुए गांव के गब्बर सिंह रावत ने कुछ वर्ष पहले देहरादून जनपद के विकासनगर में घर बनाया। लेकिन, गांव से आवाजाही जारी रखी।