शंखनाद INDIA/हिमाचल प्रदेश,शिमला।  कोरोना को देखते हुए इस बार भी धामी गांव के हलोग में होने वाला पत्थरों का मेला आयोजित नहीं किया जाएगा। 120 साल में यह दूसरा मौका है जब पत्थरों का ये मेला आयोजित नहीं होगा। राजधानी शिमला शहर से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर धामी गांव के हलोग क्षेत्र में हर वर्ष दो पक्षों के लोग एक दूसरे के ऊपर पत्थर बरसाते थे।

एक दूसरे के ऊपर पत्थर मारने की ये परंपरा दीवाली के दूसरे दिन होती रही है। कोरोना संक्रमण के चलते आयोजक कमेटी ने निर्णय लिया है। सिर्फ़ रस्म अदायगी निभा कर मेले की समाप्ति की जाएगी। चौहान वंशज भद्रकाली मां को अपना रक्त चढ़ाएंगे और पूजा पाठ पहले की तरह ही होगा।

धामी रियासत के जगदीप सिंह का कहना है कि लगभग 120 साल में ये दूसरी बार हुआ जब पत्थरों का मेला नहीं हो रहा है। पिछले साल भी कोरोना के चलते मेला नहीं हो पाया था। मेले की रस्म अदायगी में सिर्फ राजघराने के लोग ही शामिल हो पाएंगे। कहा जाता है कि धामी के इस मेले में पहले नर बलि की प्रथा थी।

धामी की रानी पति की मृत्यु पर यहां सती हो गई थी। सती होते वक़्त रानी ने कहा था कि नरबलि बंद होनी चाहिए। इसके बाद से नरबलि को बंद कर दिया। फिर यहां पर पशु बलि शुरू की गई। लेकिन उसके बाद पशु बलि भी खत्म हो गई।

कई दशक पहले इस मेले को भी बंद कर दिया। लेकिन बाद में एक बार फिर पत्थर का मेला शुरू किया गया। मेले में दो गुट आर पार से पत्थर बरसाते हैं। जिस गुट के व्यक्ति को चोट लगने से खून निकल जाता है। उस व्यक्ति के खून से मां को तिलक किया जाता है। माना जाता है कि माता भद्रकाली वर्ष भर जहां लोगों को अच्छा स्वास्थ्य का वरदान देती है, वहीं सुख समृद्धि भी लाती हैं।