शंखनाद INDIA / देहरादून : उत्तराखंड में विधानसभा का बोलबाला चौथे आसमान पर चढ़ चूका हैं , जी हां हम सभी को पता हैं अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव हैं। जिसको लेकर सभी पार्टिया अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं चाहे वो कांग्रेस, बीजेपी या आप पार्टी हो तीनो ही पार्टी उत्तराखंड में अपना परचम लहराने का काम कर रही हैं। ठीक अब कुछ ऐसी खबर सामने निकलकर आ रही हैं जिसमे खुद बीजेपी पार्टी के बड़े दिग्गज उत्तराखंड के दौरे पर अगले महीने आ सकते हैं, जिसमे प्रधानमंत्री मोदी समेत कई बड़े रॉकस्टार चेहरे शामिल हैं। चलिए खबर को पूरा विस्तार के साथ बताते है …

वहीं अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने भी अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है. चुनाव की घोषणा से पहले ही भाजपा की ओर से राज्य में स्टार प्रचारक के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के अध्यक्ष जे.पी.नड्डा सहित भाजपा के कई बड़े नेता अगले माह उत्तराखंड आ सकते हैं, भाजपा सूत्रों के अनुसार अगले माह से शुरू होने वाले केंद्रीय नेताओं के दौरों के लिए रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. साफ है कि अगले माह से उत्तराखंड की सियासी फिजां में चुनावी गर्माहट तेजी से घुलने लगेगी.

बीजेपी की क्या हैं रणनीति …

जानकारी के लिए बता दे, आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 60 सीटों पर जीत हासिल करने का टारगेट रखा है. अब इस टारगेट को हासिल कैसे करना है, इसी को लेकर बीजेपी के रणनीतिकार सियासी दांव-पेंच खंगाल रहे हैं. इस बार बीजेपी 60 सीटों के साथ सत्ता में वापसी करना चाहती है. इसके लिए पार्टी एक साथ कई प्लान पर काम कर रही है. इसके अलावा बीजेपी का मुख्य फोकस उन डेढ़ दर्जन विधानसभा सीटों पर भी होगा, जहां 2017 में पार्टी को बड़ी मुश्किल से जीत मिली थी. इन सीटों पर या तो बीजेपी बहुत कम वोटों के अंतर से जीती थी या फिर कम मतों के अंतर से पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा था. पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व भी राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को बेहद गंभीरता से ले रहा है. बता दें की मंत्री, विधायक लगातार दौरे कर रहे हैं. साथ ही प्रदेशभर में जन आशीर्वाद रैलियों की श्रृंखला शुरू की गई है, जिनके माध्यम से विधानसभा क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री घोषणाएं कर रहे हैं. साथ ही सभी मंत्री और दायित्वधारियों को अनिवार्य रूप से जिलों का दौरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं.