शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

देशभर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर देश के कई राज्यों में पाबंदियों का दौर लगातार जारी है| हर रोज बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए अभीतक देश के कई राज्यों में कोरोना को लेकर सख्त नियम बनाए गए हैं| कई राज्यों में कोरोना के लेकर लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है जिससे कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने में थोड़ा राहत मिल सके| दिल्ली में भी कोरोना ते मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ती है जा रहा है| यहां हर रोज कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है| हालांकि आज दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन की स्थिति साफ की है| अरविंद केजरीवाल ने साफ किया है कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा| हालांकि बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर दिल्ली में पाबंदियों को बढ़ाया जा सकता है|

आज दिल्ली में सीएम केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस की| सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस की चौथी लहर है| बीच में लोगों की ढिलाई की वजह से कोरोना ने दोबारा तेजी से बढ़ना शुरू कर दिया है, जिसे लेकर सरकार सतर्क है और तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है| सीएम केजरीवाल ने साफ कहा है कि फिलहाल दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा| सीएम ने कहा कि राज्य में फिलहाल वीकेंड लॉकडाउन की भी संभावना नहीं है, हालांकि 1-2 दिन में दिल्ली में और पाबंदियां बढ़ाई जाएंगी| बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,521 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 39 लोगों की मौत हुई है। यह दिल्ली में एक दिन में आए कोरोना वायरस के मामलों की दूसरी बड़ी संख्या है। इससे पहले बीते साल 11 नवंबर को 8,593 नए केस आए थे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यदि हमारे पास कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त डोज हो और उम्र की सीमा हटा दी जाए तो राजधानी के सभी लोगों को 2-3 महीने में वैक्सीन लगाई जा सकती है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी कोरोना वैक्सीन का 7-10 दिन का स्टॉक उपलब्ध है। हमें कोरोना वैक्सीन को लेकर उम्र की सीमा हटाने और वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने की जरूरत है। दिल्ली में जल्द ही कुछ नई पाबंदियों का ऐलान भी हो सकता है। इसमें दिल्ली मेट्रो, डीटीसी बसों में क्षमता के 50 फीसदी यात्री और सरकारी दफ्तरों में 50 परसेंट कर्मचारियों को काम करने की अनुमति शामिल हो सकती है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें