उत्तराखंड में आज बारिश के आसार हैं। पहाड़ी जिलों में आज बदरा बरस सकते हैं। प्रदेश के छह पहाड़ी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ ही गर्जना होने की भी संभावना है।
उत्तराखंड में आज बारिश के आसार
मौसम विभाग ने आज पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, जिले में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में हल्की, गर्जना के साथ बारिश हो सकती है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम साफ बना रहेगा।
25 सितंबर को ऐसा रहेगा मौसम का हाल
बात करें कल यानी 25 सितंबर के मौसम के हाल की तो 25 सितंबर के लिए भी मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। कल प्रदेश के चार पहाड़ी जिलों में बारिश हो सकती है। 25 सितंबर को पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। प्रदेश के पहाड़ी जिलों में 29 सितंबर तक हल्की बारिश के आसार हैं।
दिनांक 23.09.2025 को जारी उत्तराखंड राज्य हेतु मौसम पूर्वानुमान एवं चेतावनी pic.twitter.com/HeQkPkXJwy
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) September 23, 2025