mausam weather update

उत्तराखंड में बीते एक हफ्ते से बारिश का दौर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश ने हाहाकार मचाया हुआ है। बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन होने से सड़कें बंद हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने आज भी उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर

उत्तराखंड में आज भी जमकर बारिश होगी।मौसम विभाग देहरादून ने आज प्रदेश के तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। जबकि अन्य सभी जिलों में भी गरज और चमक के साथ बारिश का अनुमान है। आज उत्तरकाशी, देहरादून और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है।

बारिश ने मचाई प्रदेश में तबाही

मौसम विभाग ने जहां तीन जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है। तो वहीं अन्य सभी जिलों में भी कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश के कारण उत्तराखंड में भारी तबाही देखने को मिल रही है। 100 से भी ज्यादा मोटर मार्ग बंद है। इसके साथ चारधाम यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।