शंखनाद INDIA/ भाष्कर द्विवेदी /ब्यूरो पौड़ी

चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के तहत पौड़ी जनपद के ग्राम इसोटी में सावीत्री देवी उम्र 51 वर्ष जो कि सुबह 9:00 बजे घास लेने गयी थी आदमखोर बाघ ने उन पर हमाला कर दिया सावित्री जी अपने बचाव मे लोहे की दंराती से बाघ पर वार किया जिससे बाघ डर से भाग गया लेकिन पीडिता के हाथ व पांव मे दांत मार कर जख्मी कर गया बड़ी मुश्किल से महिला अपनी जान बचाने में कामयाब हुई , चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में पिछले लंबे समय से बाघों के आतंक से निरंतर क्षेत्रीय जनता परेशान हैं और इस तरह के घटनाक्रम पर पहले भी लगातार शासन और जिला प्रशासन से मांग करती आ रही है कि इस क्षेत्र में उचित व्यवस्था बनाकर जनता को सुरक्षित परिवेश दिया जाए , लेकिन मूकदर्शक और आंखों पर पट्टी बांध हुए प्रशासन से गुहार लगाकर अंधे के आगे बिन बजाने जैसा है, इसोटी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता ने पुनः शासन प्रशासन से जानलेवा होते इन बाघों को मराने के आदेश देने या फिर गाँव में जो लोग भारतीय सेना से रिटायर्ड फौजी हैं जिनके पास लाइसेंस और बन्दूकें हैं सरकार उन्हे पर्यावरण व जंगली जानवरों से जनता की सुरक्षा हेतु विकास खंड स्तर पर पर्यावरण सेवा मित्र के नाम पर तैनाती दे ताकि वनों को आग लगाने से भी बचाया जाए और लोगों की जंगली जानवरों से सुरक्षा हो सके, चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में जंगली जानवरों और बाघों के आतंक से निरंतर परेशान समाजसेवियों और जागरूक जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यदि सरकार यहाँ के लोगों की सुरक्षा के लिये कोई कड़े कदम नहीं उठाती है तो हमे मजबूरन अपनी आवज को सरकार के कान खोलने के लिये मुख्यमंत्री आवस का घेराव और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने हेतु मजबूर होना पड़ेगा ।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें