करनाल जिले में उस वक्त खलबली मच गई जब एक किशोर को खुलेआम सड़क से अगवा कर लिया गया। बताया गया कि यह नाबालिग लल्याणी रोड पर एक मैरिज पैलेस में काम करता था और रात के करीब 9 बजे खाना लेने पास के एक ढाबे पर गया था। जैसे ही किशोर ढाबे से बाहर आया, एक लग्जरी SUV (फॉर्च्यूनर) रुकी, जिसमें से पांच युवक उतरे और बिना कोई मौका दिए उसे जबरन गाड़ी में घसीट कर ले गए। इस पूरी घटना के दौरान सड़क पर गिरा उसका टिफिन इस बात का मूक गवाह बना रहा।

सूचना मिलते ही पुलिस ने दिखाई फुर्ती: तरावड़ी पुलिस को जैसे ही घटना की खबर मिली, उन्होंने इलाके में तत्काल नाकाबंदी की। जलमाना पुलिस चौकी के पास एक संदिग्ध गाड़ी को रोका गया। जब तलाशी ली गई, तो गाड़ी में किशोर सुरक्षित मिला और पांचों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।

पुलिस का बयान: जांच अधिकारी एसआई मनजीत सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में मामला पैसे के पुराने विवाद से जुड़ा लग रहा है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, और उन्हें न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

स्थानीय प्रतिक्रिया: स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई को सराहा है और कहा कि कानून-व्यवस्था में इस तरह की तत्परता से लोगों में भरोसा बढ़ता है।