राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में प्रदेश का पहला ऑर्गन बैंक (SOTTO) स्थापित होने जा रही है। जिसके लिए विभागीय अधिकारियो को कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
देहरादून में स्थापित होगा राज्य का पहला ऑर्गन बैंक
दून मेडिकल कॉलेज में प्रदेश का पहला ऑर्गन बैंक स्थापित होगा। इसके साथ ही कॉलेज प्रशासन को ब्लड डोनेशन कैंप लगाने, देहदान एवं अंगदान को प्रोत्साहित करने, नवजात शिशुओं के लिए मिल्क बैंक की स्थापना, ई-ग्रंथालय व मेडिकल छात्रों को प्रमाण पत्र डिजिटल लॉकर के माध्यम से आवंटित करने को कहा गया है।
जल्द होगी ऑर्गन बैंक की स्थापना
सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य ने बताया कि राज्य का पहला ऑर्गन बैंक की स्थापना राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में की जा रही है जिसकी सभी औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही है। इसके स्थापना के लिए एनेस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष डॉ अतुल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो ऑर्गन बैंक की स्थापना के लिए नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गनाइजेशन (NOTTO) तथा रिजनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गनाइजेशन (ROTTO) के अधिकारियों से सम्पर्क कर SOTTO की स्थापना हेतु जरूरी कार्रवाई करेंगे।
देहदान करने वाले यहां कराए पंजीकरण
विभागीय मंत्री ने बताया कि जो लोग देहदान या अंगदान करना चाहते हैं वो दून मेडिकल कॉलेज में आकर अथवा SOTTO की वेबसाईट पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते है।
विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज की प्रत्येक फैकल्टी को स्वैच्छिक रूप से एक-एक टीबी मरीज को गोद लेने हेतु आगे आने को कहा।