पहाड़ो का सफर इन दिनों बहुत ही ज्यादा खराब है इसलिए भूलकर भी सफर ना करे वरना आपका भी यही हाल होने वाला है। बता दे, यह घटना टिहरी गढ़वाल से सामने आ रही है। जहां बेकाबू कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। उधर हादसे की खबर जैसे ही मृतकों के घर पहुंची, वहां कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसा बालगंगा तहसील क्षेत्र में हुआ। जहां नागेश्वर सौड़-गोना मोटर मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम कार सवार चमियाला से सरकंडा गांव जा रहे थे। कार जैसे ही नागेश्वर सौड़ के बुगलीधार के समीप पहुंची, चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया। बेकाबू कार 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। हर खबर पर हैं शंखनाद न्यूज़ की नज़र … 

हादसे के वक्त कार में शिक्षक विजेंद्र सिंह कठैत (45) पुत्र जबर सिंह कठैत और ग्राम प्रहरी विशन सिंह पंवार (50) पुत्र श्रीराम सिंह सवार थे। दोनों ही गंभीर रूप से घायल थे। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को बड़ी मुश्किल से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अफसोस कि दोनों ही बच नहीं सके। अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी। उधर हादसे की खबर सरकंडा गांव पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन अस्पताल पहुंच गए। हादसे में मारे गए शिक्षक विजेंद्र सिंह कठैत प्राथमिक विद्यालय जसपुर घेरका में कार्यरत थे। हादसा किस वजह से हुआ, इस बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पहाड़ में इन दिनों मौसम खराब है। भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में जितना संभव हो सुरक्षित जगहों पर रहें। वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें