शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

संसद में आज से बजट सत्र का दूसरा सत्र शुरू हुआ| सत्र की शुरूवात में राज्यसभा में विपक्षी नेताओं ने देश में पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर जमकर हंगामा किया| हालांकि हंगामे के लिए राज्यसभा की कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई|  विपक्ष की मांग है कि सभा में देश में पैट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर चर्चा की जाए|

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश में पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों  हो रही बढ़ोत्तरी का मुद्दा उठाया और सभा में इस पर चर्चा करने की मांग की|  वहीं इस पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने खड़गे की मांग को अस्वीकार किया और शून्यकाल में कहा कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से नियम 267 के तहत कार्यस्थगन नोटिस मिला है जिसमें उन्होंने पैट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों पर चर्चा का अनुरोध किया है| हालांकि सभापति ने इस मांग को अस्वीकार करते हुए कहा  कि सदस्यमौजूदा सत्र में  विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान एवं अन्य मौकों पर इस संबंध में बात रखने के लिए कहा| जिसके बाद विपक्ष में सभा में जोरदार हंगामा किया जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को 1 बजे के लिए स्थगित कर दिया गया|

बता दें कि देश में पैट्रोल, डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है जिससे देश की आम जनता की परेशानियां बढ़ रही है| देश के कुछ इलाकों में पेट्रोल की कीमत 100 रूपये पार कर चुकी है|