विधानसभा सत्र का चौथा दिन हंगामे के साथ शुरू हुआ सत्र की कार्यवाही के दौरान जनपद टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र प्रताप नगर में कुछ दिन पहले सीएससी चौणड जिला अस्पताल में चिकित्सक न होने की वजह से हेरवाल गांव की दो गर्भवती महिलाओं की रास्ते में मौत का मामला सदन में तेजी से गरमाया क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह नेगी ने उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल होने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बने हुए 24 साल का समय बीत चुका है लेकिन अभी पहाड़ की स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था बदल स्थिति में है जिसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा यह घटना बहुत दुखदाई है सीएमओ के माध्यम से जांच बैठा दी गई है ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए सभी चिकित्सालय को सख्त निर्देश दिए गए हैं साथ ही वर्तमान में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तीन चिकित्सकों की तैनाती करने के साथ उप जिला चिकित्सालय नरेंद्र नगर से रोटेशन के आधार पर स्त्री रोग विशेषज्ञ की भी तैनाती कर दी गई है।


विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग

उत्तराखंड में बढ़ते मानव- वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए सरकार की ओर से जो नीति बनाई गई है वह पूरी तरह से सार्थक साबित नहीं हो पा रही है। एक ओर जहां विपक्ष के विधायक सरकार को बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामलों को लेकर घेर रहे हैं, तो वहीं सत्ता पक्ष के विधायक महंत दिलीप रावत ने इस मामले में विधानसभा के विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की है। भाजपा विधायक महंत दिलीप रावत ने कहा कि रिहायशी इलाकों में वन्य जीवों का प्रवेश काफी खतरनाक साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि गुलदारों के हमलों के चलते काफी संख्या में लोगों को जान गंवानी पड़ रही है। इसके अलावा कई क्षेत्रों में जंगली हाथी और बंदर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे में इसके लिए ठोस नीति बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार को विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाकर इसके लिए ठोस नीति बनानी चाहिए

बद्रीनाथ विधायक ने चमोली जनपद की सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ मोटर मार्ग, हेंलग उर्गम मोटर मार्ग के मुद्दों को उठाया विधानसभा में

सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ मोटर मार्ग के संबंध में आज बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने उत्तराखंड विधानसभा में इस प्रश्न को उठाया की 15 वर्षों से सड़क नहीं बन पा रही है उन्होंने यह भी कहा कि कभी ठेकेदार भाग जाता है कभी विभाग काम नहीं करता है लोग आज भी 25 किलोमीटर पैदल जा रहे हैं। कहा कि जो चिंता का विषय है,कहा कि पिछले दिनों लोगों ने एक माह से भी अधिक समय तक आंदोलन किया था उसके बाद भी सड़क का काम शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र सड़क बनाई जानी चाहिए इसी के साथ उन्होंने हेंलग उर्गम मोटर मार्ग की खस्ता हालत पर भी चिंता व्यक्त की।

सड़क को लेकर के क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने पिछले दिनों घटिया निर्माण को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी। कुछ दिनों पूर्व ग्रामीणों द्वारा अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई पोखरी के समूख घटिया निर्माण सामग्री का मुद्दा उठाया गया था। मौके पर अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली ने कहा कि वास्तव में मिट्टी लगाई जा रहे हैं और शीघ्र इसको बंद किया जाएगा। स्थानीय जनप्रतिनो ने इसमें हंगामा भी काटा वर्तमान में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की तृतीय फेज में इस सड़क के लिए 14 करोड रुपए की स्वीकृति मिली है जिसका काम चल रहा है।कहा कि ठेकेदार के द्वारा मनमानी ढंग से काम किया जा रहा है।सलूड मोटर मार्ग की खस्ता हालत को भी सदन में रखा गया।कहा कि पाताल गंगा गणाई मोटर निर्माण की मांग लोग लगातार कर रहे हैं लेकिन सड़क नहीं बन पायी है।जोकि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि दूर दराज इलाकों में सड़क बनाई जानी चाहिए।