Nuh Violence : हरियाणा के नूंह में शोभा यात्रा पर पथवार के बाद से तनाव का माहौल है। घटनाक्रम के बाद सोमवार को भड़की हिंसा में 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो होम गार्ड हैं। पूरे इलाके में कल से इंटरनेट बंद हैं। एहतियात के तौर पर मंगलवार को गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। नूंह में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। ये परीक्षाएं 1 और 2 अगस्त को होनी थीं।

Nuh Violence : पांच जिलों तक पहुंची हिंसा की आंच

सोमवार की हिंसा सोहना, रेवाड़ी, गुड़गांव, पलवल और फरीदाबाद तक फैल गई। इसे देखते हुए 5 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। मेवात में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

Nuh Violence : हरियाणा के नूंह में ऐसे भड़की हिंसा

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हिंसा की शुरुआत एक धार्मिक जुलूस के दौरान हुई, जब भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश की। दोनों समूहों के बीच झड़प और फिर पथराव हो गया। कारों में आग लगा दी गई। नूंह में हिंसा की खबर फैलते ही सोहना रोड के पास दो समुदायों के प्रदर्शनकारी आपस में भिड़ गए, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। प्रदर्शनकारियों ने घंटों तक सड़क भी जाम कर दी। Also Read : Manipur Violence: मणिपुर में क्यों भड़की हिंसा? पढ़िए क्या है बवाल की वजह

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें