देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एफआरआई में आयोजित विभिन्न विभागों की विकासात्मक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसी दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रदर्शनी में गांधी ग्राम आंगनबाड़ी केंद्र की नन्हीं बच्ची काजल ने उत्साह से आवाज लगाई  “मोदी जी, मोदी जी!”

बच्ची की पुकार सुनकर प्रधानमंत्री मोदी मुस्कुराते हुए स्टॉल की ओर बढ़े और बच्चों से संवाद किया। उन्होंने पूछा, “मैं कौन हूं?” तो बच्चों ने खुशी से जवाब दिया, “मोदी जी!” इस पर प्रधानमंत्री हंस पड़े और बच्चों से पूछा, “आप क्या करते हैं?” बच्चों ने जवाब दिया कि वे ड्राइंग बनाते हैं।

काजल ने प्रधानमंत्री को गुलाब भेंट कर उनका स्वागत किया। आंगनबाड़ी केंद्र की हेल्पर शिखा ने बताया कि यह उनके लिए अविस्मरणीय पल है कि उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने का अवसर मिला। प्रधानमंत्री ने बच्चों की मासूमियत और उत्साह की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।