विधानसभा मानसून सत्र

उत्तराखंड विधानसभा सत्र कल ही शुरू हुआ था और आज ही खत्म भी हो गया है। बुधवार को भारी हंगामे के बीच सभी नौ विधेयक पारित होने के बाद सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है।

चार दिन का सत्र दो दिन में ही निपटाया

उत्तराखंड विधानसभा का सत्र दो ही दिन में खत्म हो गया है। सत्र के पहले दिन विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्रवाई को चार बार स्थगित करना पड़ा था। विपक्ष के हंगामे के बीच ही 5315 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट भी पास किया गया।

दूसरे दिन सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष के हंगामे के कारण स्थगित कर दी गई। इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई और महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित किया गया। जिसके बाद सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी गई और विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र दो दिन में ही खत्म कर दिया गया।

फिर से गैर हुआ गैरसैंण

विधानसभा के मानसून सत्र के कारण जो गैरसैंण चार दिन गुलजार रहने की उम्मीद थी। वो दो ही दिन में फिर से गैर हो गया है। दो दिन में सत्र खत्म होने के साथ ही सरकार, अधिकारी, मंत्री सभी वापस आने लगे हैं। इसी के साथ एक बार फिर से गैरसैंण में सन्नाटा छाने लगा है।