चमोली। आदिबदरी मंदिर के कपाट मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 14 जनवरी को सुबह साढ़े पांच बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। कपाट उद्घाटन के साथ ही मंदिर में 14 से 20 जनवरी तक महाभिषेक समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

रविवार को मंदिर परिसर में आयोजित मंदिर समिति की बैठक में मंदिर के मुख्य पुजारी चक्रधर थपलियाल ने कपाट उद्घाटन के शुभ मुहूर्त की विधिवत घोषणा की। बैठक की अध्यक्षता मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा ने की। बैठक में कपाट उद्घाटन के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले सप्ताहभर के धार्मिक, सांस्कृतिक और अनुष्ठानिक कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 जनवरी से गढ़वाल राइफल्स कीर्तन मंडप में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विद्वान कथावाचकों द्वारा कथा वाचन किया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र की महिला मंगल दलों की ओर से भजन-कीर्तन, धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

मंदिर समिति ने कपाट उद्घाटन के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ताकि श्रद्धालु सुगमता से दर्शन कर सकें।