शंखनाद INDIA/रोशन थपलियाल/नई टिहरी- कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन लगाने का प्रथम चरण नई टिहरी में शुरू हो गया है जिला अस्पताल बौराड़ी में डाक्टर की कैटागिरी में डा. राखी गुसांई सबसे पहले वैक्सीन लगाएंगी। उनका कहना था कि कोरोना काल में जब ड्यूटी करने के बाद घर जाती थी तो हर समय यह डर बना रहता था कि कहीं परिवार के किसी सदस्य में संक्रमण न फैल जाए।

लेकिन वैक्सीन आने के बाद अब निश्चिंत हो गई वैक्सीन से देश को कोराना से मुक्ति मिलेगी साथ ही पिछले कई महीनों से इस संक्रमण को लेकर जो भय का माहौल बना था उससे अब जनता को छुटकारा मिल पाएगा। शनिवार को जिला अस्पताल बौराड़ी व सुमन अस्पताल नरेंद्रनगर में सौ-सौ हेल्थ वर्कर्स को यह वैक्सीन लगाई जा रही है।

नरेंद्रनगर में सफाई कर्मी राम अवतार को टीका लग्या गया इस दौरान जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुमन आर्य, जिला अस्पताल के सीएमएस डा. अमित राय व एसीएमओ डा. एलएस सेमवाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं को परखा।