बजरिया थाना क्षेत्र में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का मामला सामने आया है। 22 वर्षीय ऋतिका सेन की लाश उसके लिव-इन पार्टनर सचिन राजपूत के घर से तीन दिन बाद बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद आरोपी ने शव को चादर में लपेट कर घर में ही छोड़ दिया और फरार हो गया। पड़ोसियों को बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और सचिन को देर रात हिरासत में ले लिया गया।
शक को लेकर अक्सर विवाद
शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों कुछ महीनों से लिव-इन में रह रहे थे और आपसी शक को लेकर अक्सर विवाद होता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी को प्रेमिका के चरित्र पर शक था और फोन चेक करने को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है और हत्या की असली वजह की तफ्तीश की जा रही है।