सुभाष पिमोली।
सिंचाई विभाग थराली के प्रभारी अधिशासी अभियंता पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए ठेकेदार संघ थराली ने उप जिला अधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ज्ञापन में कहा कि सिंचाई खंड थराली के प्रभारी अधिशासी अभियंता राजकुमार चौधरी 10 वर्षों से अभियंता के पद पर कार्यरत है और वर्ष 2021 से प्रभारी अधिशासी अभियंता का अतिरिक्त प्रभार भी उक्त अभियंता के पास है इस बीच उनके द्वारा सरकार द्वारा स्वीकृत धनराशि पर कोई भी निविदा नियम अनुसार आमंत्रित किये बिना मनमाने रूप से अपने चेहतो को अनुबंध गठित कर सरकारी धन का नियम विरुद्ध दुरुपयोग किया जा रहा है ज्ञापन में उक्त अधिकारी के खिलाफ पूर्व में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ठेकेदारों द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजी गई लेकिन ऊंची राजनीतिक पहुंच के चलते उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई जिस कारण उक्त अभियंता के हौसले बुलंद हैं और लगातार नियमों को ताग पर रखकर अपने चाहते ठेकेदारों को लाभ पहुंचा रहे हैं उन्होंने कहा अगर उक्त अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती तो एक अगस्त से ठेकेदार संघ आंदोलन के लिए मजबूर होगा ज्ञापन में महावीर सिंह बिष्ट,एलएस रावत, दर्शन सिंह नेगी, भास्कर पांडे,पुष्कर सिंह फर्शवान्,रंजीत सिंह युवराज बसेड़ा केदारनाथ बलवंत सिंह दिनेश चंद्र किशोर कनियाल आदि के हस्ताक्षर हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें