नई दिल्ली। दिल्ली के बुध विहार इलाके में 65 वर्षीय मकान मालकिन की गला घोंटकर हत्या कर गहने लूटने के मामले में पुलिस ने 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हिमांशु यादव के रूप में हुई है, जिसे दो महीने से अधिक समय तक चले तलाशी अभियान के बाद रोहिणी के जापानी पार्क से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हिमांशु यादव एक निजी कपड़ा कंपनी में सेल्समैन के रूप में काम करता था और गंभीर आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उसने व्यापार, शेयर बाजार और ऑनलाइन गेमिंग में भारी नुकसान उठाया था, जिसके चलते वह कई महीनों से किराया देने में असमर्थ था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि आर्थिक संकट के कारण उसने यह वारदात अंजाम दी।

यह घटना सात अक्टूबर को उस समय सामने आई, जब पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली कि बुध विहार स्थित एक मकान का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद है। दरवाजा खुलवाने पर पुलिस ने घर के अंदर बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया। महिला अपने बिस्तर पर लेटी हुई थी और उसकी गर्दन के आसपास खरोंच के निशान पाए गए, जिससे गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात के दौरान महिला की नींद खुल गई थी और उसने आरोपी को पहचान लिया। इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर उसका गला घोंट दिया और उसके पहने हुए गहने लेकर फरार हो गया। जांच में महिला का मोबाइल फोन और गहने गायब पाए गए। महिला घर में अकेली रहती थी, जबकि उसके बच्चे अलग रहते थे।

जांच के दौरान पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें घटना के बाद तड़के एक किरायेदार की संदिग्ध गतिविधियां नजर आईं। इसके बाद आरोपी लापता हो गया और उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया।

पुलिस टीमों ने कई राज्यों में दबिश दी, 1,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की और आरोपी से जुड़े लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में यादव ने बताया कि उसने चोरी के गहने हरियाणा के भिवानी में 70 हजार रुपये में गिरवी रख दिए थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा।