शंखनाद INDIA/ उत्तराखंड-:कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिए जनपद के चिन्हित दस अस्पतालों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गये जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी विनीत कुमार, पुलिस अधीक्षक मणीकांत मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बी0डी0जोशी ने वैक्सीनेशन सेंटर सीएमओ कार्यालय बागेश्वर, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बैजनाथ तथा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कंधार का औचक निरीक्षण कर वैक्सीनेशन के लिए की गयी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन सेंटर पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों से जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी सभी तैयारी पूरी कर लें, ताकि भविष्य में टीकाकरण के समय किसी प्रकार की कोई समस्या एवं परेशानी उत्पन्न न हो।
इसके लिए जारी दिशा निर्देशो के अनुसार ही सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि वैक्सीनेशन सेंटर पर 25 हेल्थ वर्कर की डîूलिस्ट तैयार रखी गर्इ थी। एक प्रति मुख्य गेट पर लगे पुलिस कर्मी, दूसरी प्रति कमरा नंबर दो में कार्य कर रहे वेरीफायर एवं तीसरी प्रति वैक्सीनेटर के पास उपलब्ध थी। प्रत्येक कर्मी जिसका नाम सूची में अंकित था, उसकी जांच कर पुलिस कर्मी गेट के अंदर कमरा नंबर एक वेटिग रूम में ठहरने के लिए भेज रहे थे। वैक्सीनेशन के लिए उन्हें कमरा नंबर दो में आने पर वैरीफायर द्वारा अपनी सूची से आधारकार्ड या अन्य आइडी से मिलान कर वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेटर के पास भेजा गया। फिर वैक्सीनेटर अपनी सूची में नाम मिलानकर टीकाकरण कराया। टीकाकरण के बाद वैरीफायर कोविन एप को अपडेट किया, फिर वैक्सीनेशन प्राप्त कर्मी कमरा नंबर तीन में 30 मिनट के लिए आब्जर्वेशन रूम में ठहराया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी व्यवस्थायें दूरस्थ एवं सही पायी गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि वैक्सीनेशन के सफलता के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें एवं तैयारियां भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार की गयी है, जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद में 10 वैक्सीनेशन सेंटर चिन्हित कियें गये हैं जिसमे जिला चिकित्सालय बागेश्वर, सीएमओ ऑफिस बागेश्वर, सीएचसी कांडा, पीएचसी छानी, पीएचसी बनलेख, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बैजनाथ, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कौसानी, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कंधार, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कपकोट तथा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र शामा शामिल है, जिसमें चिन्हित स्वास्थ्य कर्मचारियों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) सफलता पूर्वक किया गया।