यूपीसीएल ने चारधाम यात्रा के मद्देनजर सात अवर अभियंताओं का अस्थायी तबादला कर दिया है। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। अभी अवप अभियंताओं को तत्काल तैनाती स्थल पर कार्यभार संभालने को कहा गया है।
चारधाम यात्रा के लिए सात अवर अभियंता का अस्थायी तबादला
केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में सुचारू आपूर्ति के मद्देनजर सात अवर अभियंताओं का ट्रांसफर किया गया है। यहां पहले से अस्थायी रूप से अभियंता तैनात थे। इनकी जगह नए बदले गए हैं।
किसे कहां मिली तैनाती
- विद्युत परीक्षणशाला सहस्त्रधारा से विनय बिष्ट – लिनचौली
- विद्युत परीक्षण खंड हल्द्वानी से जगदीश पंत -जंगलचट्टी
- काशीपुर से तरुण कुमार – सोनप्रयाग
- रामनगर रुड़की से नवीन कुमार – बद्रीनाथ धाम
- हरिद्वार से संजीव चौहान – भीमबली
- सिडकुल हरिद्वार से नीरज कुमार – भीमबली
- हरिद्वार से घनश्याम बिष्ट – गौरीकुंड