शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है| राज्य में हालात बद से बदतर होते जा रहे है| कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ रहा है साथ ही कोरोना से मौत का आंकड़ा भी अब डराने वाला साबित हो रहा है| सरकार की साऱी कोशिशें कोरोना महामारी के आगे फेल हो रही है|राज्य में पिछले 24 घंटों में 3000 से ज्यादा कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं| साथ ही 27 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है| हालांकि सरकार कोरोना की लड़ाई के लिए तमाम तरह के प्रयास कर रही है|

वहीं अब सरकार ने लोगों के लिए एक और सुविधा शुरू की है| सरकार ने लोगों के लिए टेली परामर्श सेवा शुरू की है| इसके तहत एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है| जिसकी मदद से घर बैठे ही डॉक्टर से कोरोना को लेकर जानकारी ली जा सकती है| इसके अलावा  संजीवनी ऑनलाइन ओपीडी के ऑनलइन पंजीकरण कराने की भी सुविधा दी गई है| इसके तहत डॉक्टर सुबह 9 बजेसे शाम 6 बजे तक कोरोना महामारी से अपना ख्याल रखने की टिप्स लोगों से साझा करेंगे|

बता दें कि बीते दिन राज्य में कोरोना के बेहद डरावने वाले मामले सामने आए हैं| बीते 24 घंटे में राज्य में 3000 से ज्यादा मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है| जबकि 27 लोगों की कोरोना से मौत हो गई| अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 21 हजार पार हो गई है। जबकि 734 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1 लाख 29 हजार 205 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 3 हजार 233 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देहरादून से सामने आ रहे हैं| देहरादून में बीते दिन सबसे अधिक 999 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 796, नैनीताल में 258, ऊधमसिंह नगर में 565, पौड़ी में 80, टिहरी में 137, रुद्रप्रयाग में 12,  पिथौरागढ़ में 28, उत्तरकाशी में 6, अल्मोड़ा में 66, चमोली में 24, बागेश्वर में 13 और चंपावत में 28 संक्रमित मिले। वहीं, प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 106 पहुंच गई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 21014 पहुंच गई है। और कोरोना से अब तक 1919 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें