आंदोलन

राजकीय शिक्षक संघ ने प्रधानाचार्य के पदों पर विभागीय सीधी भर्ती का विरोध किया है। शिक्षकों ने हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले के विरोध में आ गए हैं। शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती के विरोध में उतरे शिक्षक

प्रदेश में शिक्षक प्रधानाचार्य के पदों पर विभागीय सीधी भर्ती का विरोध उतर गए हैं। संगठन ने कैबिनेट फैसले का विरोध किया है। शिक्षक संगठन ने विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मिलकर नाराजगी जताई। संगठन का कहना है कि .े फैसला हजारों शिक्षकों के साथ अन्याय है।

आचार संहिता खत्म होने के बाद करेंगे आंदोलन

राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्युली ने शिक्षा मंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा की चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद इसके विरोध में आंदोलन किया जाएगा। शिक्षकों को इस तरह की नियमावली कतई मंजूर नहीं है।