नई टिहरी (उत्तराखंड): जाखणीधार ब्लॉक से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ने प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर नई टिहरी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिक्षिका का आरोप है कि बीते चार महीनों से उनका वेतन रुका हुआ है, जिससे वे आर्थिक संकट में हैं। वेतन संबंधी समस्या के समाधान के लिए उन्होंने कई बार खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय के चक्कर लगाए, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इस दौरान उन्हें समायोजन के नाम पर एक दूरस्थ विद्यालय भेज दिया गया, जहां मात्र दो छात्र हैं। बाद में किसी तरह उन्हें पुनः पुराने स्कूल में तैनाती मिली।
पीड़िता के अनुसार, वेतन दिलाने में मदद के नाम पर शिक्षक नेता ने उनसे शारीरिक संबंध बनाने की मांग की। आरोप है कि आरोपी ने उनके मोबाइल पर अश्लील वीडियो और फोटो भी भेजे। घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार शाम शिक्षिका के परिजनों ने नगर क्षेत्र में हंगामा किया और आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वहीं, आरोपी रोशन लाल ने आरोपों को निराधार बताते हुए दावा किया है कि उन्होंने शिक्षिका को मकान निर्माण के लिए 80 हजार रुपये दिए थे। अब जब उन्होंने रकम वापस मांगी, तो शिक्षिका उन पर झूठे आरोप लगा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वेतन संबंधी मामले में उन्होंने बीईओ कार्यालय में मदद की थी।
कोतवाली प्रभारी एश्वर्य पाल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
