बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें भीड़ ने एक युवक को चेन स्नैचिंग के आरोप में पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। लेकिन इस घटना ने तब नया मोड़ ले लिया जब मृतक के परिजनों ने इसे साजिशन हत्या बताया।
घटना के अनुसार, एक महिला से सोने की चेन छीनने का प्रयास कर रहे युवक को ग्रामीणों ने दौड़कर पकड़ लिया। इसके बाद भीड़ ने उसे लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल फैल गया।
सूचना पर महुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मृतक की पहचान गोपालपुर गांव निवासी बंगाली पासवान के 35 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है। हालांकि मृतक के परिजनों ने एक अलग ही दावा किया है। उनका कहना है कि युवक चोर नहीं था, बल्कि उसे चांदपुर गांव में पूर्व में किए गए काम के एवज में 75,000 रुपये वसूलने के लिए बुलाया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी हत्या एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई और शव को आरोपियों ने अपने ही दरवाजे पर फेंक दिया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और सभी पहलुओं से मामले की जांच जारी है।