शंकनाद INDIA/ नई दिल्ली

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन सोमवार की शाम 4 बजे किया गया। इन पुरस्कारों की घोषणा 3 मई 2020 को होनी थी। लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे आगे बढाना पड़ा था।

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा के दौरान बेस्ट फिल्म का अवार्ड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ को मिला। कंगना रनौत को सर्वश्रेष्ठर अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार,  उन्हें ‘ मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ के लिए ये अवॉर्ड दिया गया।  वही मनोज बाजपेयी को फिल्म ‘भोंसले’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड  मिला। मनोज बाजपेयी के अलावा तमिल फिल्म असुरन के लिए धनुष को भी बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला।  केशरी फिल्म के गाने ‘तेरी मिट्टी’के लिए बी प्राक को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड दिया गया । केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की।