नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध ली मेरिडियन होटल में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक अधेड़ व्यक्ति ने होटल की 12वीं मंजिल की लॉबी से नीचे आंगन में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान लाजपत नगर निवासी 50 वर्षीय परविंदर सिंह जुनेजा के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी दोपहर करीब सवा 12 बजे पीसीआर कॉल के माध्यम से मिली। सूचना मिलते ही नई दिल्ली जिला पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने होटल परिसर को सुरक्षित किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि परविंदर सिंह जुनेजा कई वर्षों से डिप्रेशन से जूझ रहा था और उसका इलाज भी चल रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक पहले प्रॉपर्टी डीलिंग के व्यवसाय से जुड़ा था, लेकिन काम छोड़ने के बाद वह मानसिक तनाव में रहने लगा था। वह अपनी पत्नी के साथ लाजपत नगर इलाके में रहता था।

बताया जा रहा है कि परविंदर सिंह होटल में सामान्य तरीके से दाखिल हुआ था। कुछ समय होटल में बिताने के बाद वह 12वीं मंजिल तक पहुंचा और अचानक नीचे छलांग लगा दी। गंभीर चोटों के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक इससे पहले भी ली मेरिडियन होटल में ठहर चुका था। जानकारी के अनुसार, वह 25 और 26 दिसंबर की रात होटल में रुका था।

नई दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या के कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आत्महत्या से पहले मृतक की गतिविधियों का पता लगाया जा सके। साथ ही होटल स्टाफ और प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही मामले की पूरी तस्वीर साफ हो सकेगी।