उत्तराखंड/ संदीप पांडेय।

100M व्यूज पाने वाला पहली उत्तराखंडी गीत अब विवादो में घिर गया है, इंदर आर्या द्वारा गाया गीत गुलाबी शराराStrike on Gulabi Sharara, video of original song removed from YouTube को यूट्यूब से हटा दिया गया है, इसके पीछे किसी गढ़वाली गाने की धुन का कॉपीराइट होना बताया जा रहा है। स्ट्राइक का शिकार होने के बाद इस गीत को यूट्यूब से हटा दिया गया है। सवाल भी उठने लगे है की आखिर इतनी देर बाद इसपर स्ट्राइक क्यों लगाई गई? दरअसल इस गीत की धुन एक पुराने पहाड़ी गीत से मिलती-जुलती है। यूट्यूब पर यदि पहले रिलीज़ हुए गीत (चैनल) से स्ट्राईक आ जाए तो यूट्यूब नये गीत का विडियो, ऑडियो या फिर दोनों को ही हटा देता है। इंदर आर्य के गुलाबी शरारा गीत पर उत्तराखंड के ही एक youtube channel से स्ट्राईक आई है।

“एक उत्तराखंड के पुराने प्रसिद्ध गायक हैं उनके गीत से इसकी धुन मिलती थी…वैसे तो लगभग हर गीत की धुन थोड़ा बहुत हर किसी गीत से मिलती है लेकिन इस तरह से गीत को हटाना जायज नहीं है, 140 मिलियन लोगों का जो प्यार था वह पल भर में ढेर हो गया है” इंदर आर्या (गायक)

देश विदेश के लोगों को जिस पहाड़ी गीत ने थिरकने को मजबूर किया था और हर किसी की जुबां पर बस यही गीत सुनने को मिलता था जी हां हम बात कर रहे हैं तेजी से ट्रेंड में आए कुमाऊंनी गीत गुलाबी शरारा की जिसको यूट्यूब से हटा दिया गया है। यह खबर आपके लिए जितनी चौंकाने वाली है उतनी ही इसके गायक इंद्र आर्य के लिए भी जिन्होंने इस गीत के लिए बहुत मेहनत की थी। इंदर आर्य के सुप्रसिद्ध गीत को कॉपीराइट स्ट्राइक मिलने के बाद से गुलाबी शरारा को यूट्यूब चैनल से हटा दिया गया है। अगर गीत के हटाएं जाने के कारणों पर जाएं तो एक पुराने पहाड़ी गीत से इसकी धुन मिलना बताया जा रहा है। इसके बाद से इंदर आर्या के इस सुप्रसिद्ध गीत को स्ट्राइक दे दी गई।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें