नैनीताल। मण्डलायुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने सोमवार को मण्डल के सभी जिलाधिकारियों तथा पुलिस, वन, परिवहन और सड़क निर्माण विभागों को राष्ट्रीय राजमार्गों एवं अन्य मार्गों पर लगे अवैध व्यवसायिक विज्ञापनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि हल्द्वानी–नैनीताल और हल्द्वानी–भीमताल मार्ग सहित कई प्रमुख सड़कों पर बिना अनुमति लगे बड़े और चमकदार होर्डिंग्स बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जो सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से खतरनाक हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे विज्ञापन चालकों का ध्यान भटकाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है और यातायात नियमों का उल्लंघन भी होता है।

आयुक्त ने इन अवैध होर्डिंग्स पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को इन्हें तत्काल हटाने का आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर किसी भी प्रकार के व्यवसायिक विज्ञापन केवल अनुमति मिलने के बाद ही लगाए जा सकते हैं। बिना अनुमति लगे विज्ञापनों को एक सप्ताह के भीतर हटाया जाए और संबंधित व्यक्तियों या कंपनियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि भविष्य में इस प्रकार की अनधिकृत गतिविधि रोकने के लिए नियमित निरीक्षण किया जाए तथा सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। आयुक्त के निर्देशों के बाद जिलाधिकारियों और संबंधित विभागों ने अभियान तेज करने की तैयारी शुरू कर दी है।