HALDWANI

हल्द्वानी में मामूली सी बात को लेकर रविवार देर रात दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की मौके पर पत्थरबाजी होने लगी। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाठियां भांजकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस की तत्परता ने बड़ी घटना को टाल दिया गया।

हल्द्वानी में मामूली सी बात को लेकर हुआ विवाद

बनभूलपुरा के गांधीनगर इलाके में एक युवक ने नशे की हालत में एक एक बच्चे को थप्पड़ जड़ दिया। बच्चा रोते हुए अपने घर गया और इसकी शिकायत की। दोनों अलग-अलग समुदाय के बताए जा रहे हैं।

जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने युवक को पीटना शुरू कर दिया। ये देख मौके पर भारी भीड़ लग गई और दोनों समुदायों के लोगों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते मारपीट पत्थरबाजी में बदल गई।

पुलिस ने लाठियां भांजकर हालात पर पाया काबू

पथराव की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। जिसके बाद कई थानों से फोर्स मौके पर बुलाई गई। स्थिति को देखते हुए पुलिस को हालात काबू में करने के लिए लाठियां भांजनी पड़ी। जिसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया हैऑ। पुलिस ने हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।